स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के लिए सीएमएस छात्रा का चयन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-11 की प्रतिभाशाली छात्रा आयुषी सिंह ने काउन्सिल फॉर द इण्डिया स्कूल सार्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) के तत्वावधान में आयोजित ताईक्वाण्डो प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है, साथ ही ताईक्वाण्डो में अभूतपूर्व प्रतिभा की बदौलत ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया’ में अपना चयन सुनिश्चित किया है। ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया’ के तत्वावधान में ताईक्वाण्डो प्रतियोगिताएं मध्य प्रदेश में 1 से 6 जनवरी 2019 तक आयोजित की जा रही है, जहाँ यह प्रतिभाशाली छात्रा ताईक्वाण्डो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि आयुषी ने अभी हाल ही में सी.आई.एस.सी.ई. के तत्वावधान में जोनल स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताईक्वाण्डो प्रतियोगिताओं में गोल्ड मैडल जीता है एवं इसी प्रदर्शन के आधार पर ‘स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया’ हेतु चयनित की गई है। आयुषी ने ये तीनों स्वर्ण पदक अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा, चुस्ती-फूर्ती, कौशल तथा दमखम के बलबूते अर्जित किया है और राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के संकेत दिये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com