असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (AIUDF) प्रमुख और लोकसभा सदस्य बदरुद्दीन अजमल ने एक पत्रकार को सिर फोड़ देने की धमकी दी है। पत्रकार के एक सवाल से बदरुद्दीन आपा खो बैठे और उसे जमकर अपशब्द कहे। यहीं नहीं, बदरुद्दीन के समर्थकों ने पत्रकार को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी मजबूर किया। उक्त पत्रकार ने अजमल से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किया था।
AIUDF महागठंबधन के साथ : बदरुद्दीन
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार ने बदरुद्दीन अजमल से अगले लोकसभा चुनावों में एआइयूडीएफ के भावी गठबंधन के बाबत सवाल पूछा था। इसका सीधा जवाब देने की बजाय अजमल ने कहा, ‘दिल्ली में हम महागठबंधन (विपक्ष) के साथ हैं।’
टीवी पत्रकार के इस सवाल पर आपा खोया
इसके बाद उक्त पत्रकार ने पूछा कि चुनावों में जीत के आधार पर क्या एआइयूडीएफ अपने रुख में कोई बदलाव करेगा? इस सवाल पर अजमल आपा खो बैठे और पत्रकार से कहा, ‘तुम कितने करोड़ दोगे? (अपशब्द)… क्या यह पत्रकारिता है? तुम्हारे जैसे लोग पत्रकारिता की प्रतिष्ठा गिरा रहे हैं। यह व्यक्ति शुरू से हमारे खिलाफ है।’
पत्रकार को मारने की दी धमकी
इसके बाद अजमल ने कुछ और अपशब्द कहे, एक अन्य पत्रकार का माइक छीन लिया और सवाल पूछने वाले पत्रकार को मारने की कोशिश की।
पत्रकार ने बताया, माफी मांगने के लिए मजबूर किया
बाद में पीड़ित पत्रकार ने बताया, ‘वहां लोग इकट्ठा हो गए थे और वे मुझे मारने-पीटने वाले थे। मुझे माफी मांगने को मजबूर किया गया और अपनी जिंदगी बचाने के लिए मैंने ऐसा किया। मैंने पहले ही एफआइआर दर्ज करा दी है।’
बदरुद्दीन के खिलाफ मीडियाकर्मियों का प्रदर्शन
वहीं, गुरुवार को गुवाहाटी में यूनाइटेड टेलीविजन मीडिया एसोसिएशन ने एआइयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिन्होंने एक पत्रकार का सिर फोड़ने की धमकी दी थी। पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या वह भविष्य में कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे। पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर उनके खिलाफ बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया।
बदरुद्दीन पर उचित कार्रवाई करे असम सरकार : कांग्रेस
AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल द्वारा पत्रकार को दी गई धमकी पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई का बयान आया है। गौरव गोगोई ने ट्वीट कर भाजपा से मांग की है कि बदरुद्दीन पर उचित कार्रवाई की जाए। उन्होंने लिखा, ‘मैं असम की भाजपा सरकार से अनरोध करता हूं कि AIUDF प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने एक पत्रकार को मौखिक धमकी दी है।’
गौरतलब है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्थानीय टीवी पत्रकार ने बदरुद्दीन अजमल से सवाल पूछा कि वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस, किससे गठबंधन करेंगे? इस सवाल को लेकर वे अपना आपा खो बैठे और पत्रकार को गाली देने लगे, जबकि वहां बैठे उनके समर्थक पहले हंसते दिखे फिर पत्रकार को जबरन माफी मांगने के लिए मजबूर किया। पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने वाले बुधवार को प्रत्याशियों को सम्मानित करने के लिए दक्षिण सलमारा जिले में आयोजित कार्यक्रम के बाद यह घटना हुई। बता दें कि असम में एआइयूडीएफ के 13 विधायक हैं। बदरुद्दीन अजमल असम की धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं।