देशभर के किसानों को नए साल पर बड़ा तोहफा मिल सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसानों की कर्ज़ माफी पर नए साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीबड़ा फैसला ले सकते हैं. दरअसल, कल शाम प्रधानमंत्री ने कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की थी.
इससे पहले करीब एक दर्जन से ज्यादा बैठकों में किसानों की कर्ज़ माफ़ी और इससे जुड़े मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की इस पर बड़ी बैठक हुई. यह बैठक कल शाम 6:30 से 9 बजे तक हुई.
पीएम आवास पर हुई इस बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दे और कर्ज माफी पर मंथन हुआ. सूत्र बता रहे हैं कि सरकार की तरफ से किसानों के लिए जल्द ही यह बड़ी घोषणा की जा सकती है. यानि केंद्र सरकार किसानों को बड़ी राहत देने के मूड में है.