लखनऊ : सर्दी व कोहरे के कारण गोमती एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस को रेलवे प्रशासन ने 51 दिनों यानि की डेढ़ महीने के लिए रद्द कर दिया है। इससे पहले चार प्रमुख यात्री ट्रेनों को रेलवे ने 64 दिनों के लिए रद्द करने की घोषणा कर चुका है। अब गोमती व आम्रपाली एक्सप्रेस के बंद होने की सूचना से यात्री परेशान हो गए। ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी होने के बाद यात्री अपने रिजर्वेशन कैंसिल कराने के लिए स्टेशन पहुंचने लगे।
13 दिंसबर से 15 फरवरी तक के लिए गाड़ी संख्या 12179 व 12180 आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14217 व 14218 इलाहाबाद से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13007 व 13008 श्री गंगानगर से हावड़ा जाने वाली तूफान एक्सप्रेस तथा अलीपुर द्वार से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 15483 व 15484 महानंदा एक्सप्रेस रेलवे बोर्ड ने सर्दी व कोहरे के कारण बंद कर दी गई है। इन ट्रेनों के बंद होने के बाद बुधवार से 15 फरवरी तक लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 12419 व 12420 गोमती एक्सप्रेस तथा कटियार से अमृतसर जाने वाली गाड़ी संख्या 15708 व 15709 आम्रपाली एक्सप्रेस को भी बंद किया गया है।