रायपुर : राजधानी के एसएसपी अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें 11 दिसम्बर को ही एनओसी दे दिया था। जहां मंगलवार की देर रात को सूबे की सरकार ने जो 17 आईपीएस अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की है, उनमें अमरेश मिश्रा का भी नाम शामिल है, जाहिर है केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर उनके जाने को लेकर ही उन्हें पीएचक्यू बुलाया गया है। सेंट्रल में उनकी पोस्ट उप सचिव या उप सचिव के समकक्ष होगी।
जारी हुई ट्रांसफर सूची में रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा को एआईजी गुप्त वार्ता बनाया गया है। माना जा रहा है कि वो जल्द वो सेंट्रल के लिए रिलीव हो जाएंगे। 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा की गिनती तेज तर्रार अफसर में होती है। दुर्ग एसी रहते पिछले साल उन्हें दो सेंट्रल मिनिस्टर ने पीएस अपइन्ट किया था। यहां तक कि एक केंद्रीय मंत्री ने बाकायदा पत्र भी जारी कर दिया था, लेकिन तब राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव करने से इनकार कर दिया था। उन्हें दुर्ग के बाद एसएसपी रायपुर बनाया गया था। पिछले काफी दिनों से उनकी प्रतिनियुक्ति में जाने की चर्चाएं चल रही थी।