बोले, आयोग बनाकर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंक रही यूपी सरकार
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वाचल आयोग और बुंदेलखंड आयोग करके उत्तर प्रदेश के पिछड़े हिस्से पूर्वाचल और बुंदेलखंड पर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रही है। यह राजनीति से प्रेरित यूपी प्रदेश सरकार की एक चाल है जिनका एजेंडा सिर्फ लोकसभा चुनाव 2019 है, इससे ज्यादा कुछ नहीं। उक्त बातें पूर्वांचल पीपुल्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप पांडे ने मंगलवार को जारी एक बयान में कही। श्री पांडे ने कहा कि पूर्वांचल विकास निधि का गठन कर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी पूर्वांचल के साथ नाइंसाफी की था और आज उसी तरीके से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी कर रहे हैं। पूर्वांचल का विकास तभी होगा जब राज्य बनेगा, बिना राज्य बनाए पूर्वांचल का विकास संभव नही है।
श्री पांडे ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आधी-अधूरी बनाई जा रही है जब बलिया का अंतिम छोर नहीं जुड़ेगा जहां बिहार की सीमा है जहां आंदोलन की नीव रखी गई थी जयप्रकाश नगर तक तब तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कोई मतलब नहीं है। श्री पांडे ने कहा कि पूर्वांचल के विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिर्फ लीपापोती का काम किया जा रहा है। पूर्वाचल विकास वोर्ड एक छलावा है। हमें हमारा राज्य चाहिए हमारा विकास चाहिए आजादी के बाद तक से आज तक हम सिसकते रहे हैं हमारा तेजी से पलायन हो रहा है हम हर स्तर पर पिछड़ते जा रहे हैं और सरकारें आती है जाती हैं जाति और धर्म का नारा देकर के लोगों को बरगला कर सिर्फ जनता का दोहन किया गया है।