नई दिल्ली : अन्ना हजारे और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी रहे कवि व राजनेता कुमार विश्वास ने भाजपा के फायर ब्रांड नेता व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार के कामकाज को सराहा है। यूपी के बांदा जिले में पहुंचे कुमार विश्नास ने योगी सरकार के द्वारा यूपी के किए जा रहे कार्यों को सही बताते हुए कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी सही राह पर चल रहा है। बांदा में कुमार विश्वास ने कहा कि मैं पहले कवि हूं बाद में राजनेता। वही अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि मेरी चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं और मैं कोई लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने वाला हूं। कुमार विश्वास सोमवार को एक कवि सम्मेलन में शामिल होने के लिए बांदा आए थे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड सांस्कृतिक और साहित्यिक मूल्यों की सराहना की और हिंदू साहित्य बुंदेलखंड से ही उठता दिखता है।
उल्लेखनी है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के टिकट से उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ा था, जिसमें कुमार विश्वास की जमानत जब्त हो गई थी। इस सीट पर वह चौथे नम्बर पर रहे थे। अमेठी सीट की अपने-आप में काफी अहमियत है क्योंकि इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी यहीं से संसद चुने जाते है। भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नम्बर पर रही थीं। कवि कुमार विश्वास अन्ना आंदोलन के वक्त से केजरीवाल के साथ थे। जब केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी का गठन किया, तो कुमार विश्वास को लेकर आए थे। कई राज्यों में आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कभी अरविंद केजरीवाल के सबसे कभी माने जाने वाले कवि कुमार विश्वास के बीच उस समय तल्खियां बढ़ीं जब केजरीवाल ने राज्यसभा सीट पर किसी और को भेज दिया।