अमीर बनने की चाहत में खुद की कंपनी बनाकर करने लगे ठगी
नई दिल्ली : लग्जरी लाइफ और कर्ज से उबरने के लिए जीजा-साले डिस्ट्रब्यूटर और होलसेलर दुकानदारों से एक करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हो गए। ठगी के रुपये से लग्जरी कार भी खरीद ली लेकिन आखिरकर पीड़ितों की शिकायत के बाद गोविंदपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित ठग जीजा-साले को दबोचा लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान दक्षिणपुरी निवासी राजेश और सुशील के रूप में हुई है। आरोपितों के पास से 16 लाख कैश और ठगी के रुपये से खरीदी गई आई-20 कार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बताया कि गोविंदपुरी थाने कई डिस्ट्रब्यूटर और होलसेलर दुकानदारों ने करीब एक करोड़ से अधिक की ठगी का केस दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गोविंदपुरी के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई। जांच में पता चला कि आरोपित जीजा साला हैं और जिन लोगों से ठगी की गई थी।
वह लोग वैसे होलसेलर थे, जो कोल्ड ड्रिंक, चॉकलेट, मिनरल वाटर आदि का डिस्ट्रीब्यूशन का बिजनेस करते हैं। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पहले राजेश के बारे में पता लगा। उसके बाद राजेश को उसके गांव उन्नाव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से पुलिस टीम को 5 लाख 30 हजार रुपये बरामद हुए। साथ ही ठगी के पैसे से जो आई-20 कार खरीदी गई थी। वह भी वारदात कर लिया गया। उसके निशानदेही पर उसके जीजा सुशील को भी दबोच लिया उसके पास से भी नौ लाख कैश बरामद हुए।