UP : पूरी ताकत दिखा रही आधी आबादी : हर क्षेत्र में अच्छा कर रही महिलाएं : नाईक

लखनऊ : राज्यपाल राम नाईक ने युवा कुम्भ के उद्घाटन मौके पर कहा कि इस बार का कुम्भ इलाहाबाद में नहीं बल्कि प्रयागराज में होने जा रहा है। ये मान्यता है कि मरते हुए व्यक्ति के मुंह में गंगा जल की दो बूंद डालने से मोक्ष मिलता है। आज ज़िंदा आदमी भी गंगा के दो बूंद पीने को तैयार नहीं होता है, लेकिन आज इसमें बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने ही मुख्यमंत्री को नियुक्त किया है। जब मंत्रिपरिषद अच्छा काम करता है तो पीठ पर ठप्पा लगाकर ‘आगे बढ़ो’ भी कहना होता है।

राज्यपाल ने बंगला बाजार स्थित’स्मृति उपवन’ में आयोजित इस युवा कुम्भ में कहा कि कुछ लोग यूपी को पिछड़ा बोलते हैं। महिलाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता, ऐसा बोलते हैं। लेकिन अब ये सब बदल गया है। कानपुर, बनारस, गोरखपुर, आगरा के विवि में लड़कियों ने अधिक से अधिक पदक प्राप्त किये हैं। वर्ष 2025 में सबसे बड़ा युवा देश तब होगा जब यहां आई हुई महिलाओं की संख्या 50 प्रतिशत होगी।

उन्होंने कहा कि आप उत्तर प्रदेश में आए हैं। यहां 29 विवि हैं। राज्यपाल होने के नाते मैं इनका कुलाधिपति हूं, जिसे चांसलर बोलते है। यहां तीन नए विश्वविद्यालय हैं। चौथे विश्वविद्यालय अटल बिहारी वाजपई के नाम पर मैंने आज ही हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रकार से 30 विश्वविद्यालय होंगे। चार नए हैं, जिसमें 26 का दीक्षांत हो रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com