Bihar में सीटों का फार्मूला तय, भाजपा-जदयू 17-17, और लोजपा-6 पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली : बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के बंटवारे का ऐलान करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि 2019 के आम चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) और भाजपा बिहार में 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। शाह ने रविवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में राजग के घटक (भाजपा-जदयू-लोजपा) के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान किया और कहा कि लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को आगामी राज्यसभा चुनाव में राजग का उम्मीदवार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में पहले राज्यसभा सीटों पर चुनाव होंगे, पासवान को वहां से राजग उम्मीदवार बना कर उच्च सदन में भेजा जायेगा। समझा जा रहा कि पासवान असम से उच्च सदन में जाएंगे क्योंकि वहां फरवरी में ही राज्यसभा चुनाव होने हैं।

शाह ने कहा कि तीनों दलों के नेताओं के बीच कई दौर की बैठकें हुई हैं और बिहार की जमीनी राजनीति और दूसरे महत्वपूर्ण विषयों को ध्यान में रखकर सर्वानुमति से सीटों के बंटवारे पर निर्णय लिया गया है। उन्होंने भरोसा जताया कि 2019 के आम चुनाव में राजग गठबंधन 2014 की तुलना में और बेहतर प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य की किस सीट पर कौन सा दल चुनाव लड़ेगा, इसका भी आपस में चर्चा कर निर्णय ले लिया जाएगा। इसके साथ ही बिहार में राजग एक साझा प्रचार अभियान चलाएगा जिसका प्रारुप जदयू अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, राम विलास पासवान और चिराग पासवान मिलकर तैयार कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com