राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ बनी हुई है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 97 प्रतिशत रहा. इस दौरान दृश्यता 600 मीटर रही.
वायु गुणवत्ता 408 पहुंची
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 408 है. भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आज दिनभर आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध है.”
क्या रहा पूरे सप्ताह का हाल
सप्ताह के मध्य से शुरू हुई शीतलहर शनिवार तक खत्म होने की संभावना थी. शहर में आज का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने के साथ आज दिसंबर का सबसे ठंडा दिन है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उत्तर पश्चिम भारत में तापमान समान रूप से कम रहा है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.