मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में बॉलीवुड के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी और कई मुद्दों पर चर्चा भी की. आपको बता दें इस मीटिंग में मनोरंजन जगत के कई मुद्दों पर बातचीत हुई लेकिन सिनेमा के क्षेत्र में बेहतरी करने के लिए हुई ये मीटिंग आलोचनाओं के घेरे में आ गई है. इस मीटिंग के बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने एक ट्वीट किया था जिसे देखते ही अभिनेत्री दीया मिर्जा को गुस्सा आ गया.
दरअसल इस मीटिंग में एक भी महिला नहीं थी और इस वजह से दिया गुस्से में आ गई. दीया ने ट्विटर अकाउंट से अक्षय कुमार के ट्वीट को री-ट्वीट करके सवाल किया कि ‘अक्षय कुमार क्या इस बात की कोई वजह है कि मीटिंग में एक भी महिला नहीं है?’ दीया के इस सवाल के उठने के बाद से ही लगातार सवाल पर सवाल उठ रहे हैं.
इस बारे में कुछ लोगों ने तो दीया के हिम्मत की तारीफ की थी लेकिन कुछ ने तो उन्हें ही नई सीख देना शुरू कर दी. इसके साथ ही कुछ ने पीएम मोदी से भी इस बारे में सवाल किया है, तो कुछ लोगों ने इस मुद्दे पर बीजेपी की भी आलोचना की है.