नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ आज दूसरे मामले की सुनवाई टाल दी है। अब पीड़ित पक्ष की गवाही 22 जनवरी को होगी। आज सज्जन कुमार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान सज्जन कुमार की ओर से पेश वकीलों ने सीनियर वकीलों की गैरमौजूदगी का हवाला देते हुए सुनवाई टालने की मांग की। कोर्ट ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए 22 जनवरी तक के लिए सुनवाई टाल दी। 22 जनवरी को पीड़ित पक्ष की गवाही जारी रहेगी। यह केस सुल्तानपुर का है। इस केस को दर्ज करने का आदेश सिख विरोधी दंगों की जांच के लिए बनी नानावती आयोग ने दिया था। पिछले 16 नवंबर को इस केस की मुख्य गवाह चाम कौर ने पटियाला हाउस कोर्ट में अपनी गवाही के दौरान कोर्ट में उपस्थित सज्जन कुमार की पहचान की थी। 20 सितंबर को चाम कौर ने आरोप लगाया था कि उन्हें कोर्ट में गवाही देने से रोका जा रहा है। चाम कौर ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा की मांग की थी।