नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी और एयरफोर्स के पूर्व चीफ एसपी त्यागी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर कर विदेश जाने की अनुमति मांगी है। कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने सीबीआई को 22 दिसंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले पर अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। पिछले 12 सितंबर को कोर्ट ने एसपी त्यागी और उनके भाई को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी थी। पिछले 24 जुलाई को कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। इस चार्जशीट में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है। एसपी त्यागी के खिलाफ ब्रिटेन की कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में 450 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप है। आरोप है कि अगस्ता ने हमेशा ही दलालों के जरिये डील करने की कोशिश की। अगस्ता से डील करते समय डेमो के लिए हेलीकॉप्टर तैयार भी नहीं था।