सोशल मीडिया पर पश्तून प्रेमिका को दे बैठे दिल, निकाह करने की चाहत में अफगानिस्तान के रास्ते पहुंच गये पाकिस्तान
नई दिल्ली : पाकिस्तान की जेल में 6 साल कैद रहकर भारतीय युवक हामिद नेहल अंसारी मंगलवार को वापस भारत लौट आया। हामिद को पाक प्रशासन ने पंजाब के अटारी स्थित वाघा बार्डर पर भारत सरकार के अधिकारियों को सौंपा। भारतीय युवक हामिद नेहल अंसारी छह साल से पाक जेल में कैद था। उसे पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी करने और राष्ट्रद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के जुर्म में तीन साल की सजा सुनाई थी।
मुंबई के वर्सोवा के रहने वाले भारतीय युवक हामिद नेहल अंसारी ने बीई, एमबीए किया था और मुंबई के एक प्रबंधन कॉलेज में पढ़ाते थे। हामिद की दोस्ती एक पाकिस्तानी लड़की से सोशल मीडिया के जरिए हुई। हामिद उस लड़की से निकाह करने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते पाकिस्तान में घुसा, जहां एक होटल में उसे पकड़ लिया गया। बाद में हामिद को फर्जी दस्तावेज बनाने, जासूसी करने, पाक विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में सैन्य अदालत ने तीन साल की सजा सुनाई।
भारतीय युवक हामिद नेहल अंसारी के रिहाई के संबंध में मीडिया से पूछताछ के जवाब में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा था कि हमें पाकिस्तान से एक नोट मिला है कि वे मंगलवार को भारतीय हामिद नेहल अंसारी को रिहा कर रहे हैं। यह विशेष रूप से परिवार के सदस्यों के लिए बड़ी राहत का विषय है कि भारतीय नागरिक की पाकिस्तानी जेल में छह वर्ष की कैद खत्म हो रही है। हम चाहते हैं कि पाकिस्तान अन्य भारतीय नागरिकों और मछुआरों के दुखों को खत्म करने के लिए कार्रवाई करे, जिनकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हो गई है और जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, बावजूद इसके पाकिस्तान की जेलों में बंद हैं।