कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे चढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल गिरकर 14 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया है. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला.
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 37 पैसे बढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. सोमवार को रुपया 34 पैसे चढ़कर 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती गिरावट ने रुपये की तेजी को थामने का प्रयास किया.