मध्यप्रदेश में आज होगा 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की गई। सुबह 9.30 बजे तक पहला राउंड पूरा हुआ और इसके साथ ही रूझान भी आने शुरू हो गए। सुबह 10 बजे तक दो राउंड पूरा हो गया है और मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा के 112 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबिक 110 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। बसपा भी एक सीट पर आगे चल रही है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होता चला जाएगा और शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा-230, कांग्रेस-229, बसपा-227, आम आदमी-208, सपाक्स-110, समाजवादी पार्टी-52, बहुजन संघर्ष दल-50, बहुजन मुक्ति पार्टी-34, भारतीय शक्ति चेतना-55, अपना दल-14 सहित अन्य पार्टियों ने भी एक-एक दो -दो उम्मीदवार शामिल हैं। मध्यप्रदेश में गत 28 नवम्बर को हुए मतदान के दौरान प्रदेशवासियों ने अपने मताधिकार का बढ़-चढक़र इस्तेमाल लिया और पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी से ऊपर रहा। मंगलवार को सुबह मतगणना शुरू होने से पहले स्ट्रांग रूमों में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी, आब्जर्वर और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोला गया और उसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। मतगणना प्रदेश के सभी 51 जिला मुख्यालयों पर जारी है| मतगणना केंद्रों में 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। काउंटिंग के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर मौजूद हैं। मतगणना में 15 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी तैनात हैं।