नई दिल्ली: कमजोर वैश्विक संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए.इटली के संकट का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा.मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली.
बता दें कि हैवीवेट टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी, ओएनजीसी , मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव नजर आया. बता दें कि आज बुधवार को सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 34,876 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 54 अंक लुढ़ककर 10,579 के स्तर पर खुला था . जबकि बाजार बंद होने पर बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.03 फीसदी बढ़कर और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी गिरकर बंद हुआ .उतार -चढ़ाव भरे कारोबार में लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का मिला -जुला रूप देखने की मिला.
उल्लेखनीय है कि बुधवार को कारोबार बंद होने के समय सेंसेक्स 43 अंक अर्थात 0.12 फीसदी गिरकर 34,906 पर और निफ्टी 18 अंक 0.18 यानी फीसदी गिरकर 10,614.35 पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट रही.बीएसई 43 अंक गिरकर 34,906 पर बंद हुआ , जबकि एनएसई 18 अंक गिरकर 10,614.35 पर बंद हुआ .