भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय गेंदबाजों को आख़िरी समय में ऑस्ट्रेलया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने जरूर परेशान किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंततः जीत भारत की झोली में डाल दी. भारत की जीत में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने बड़ा योगदान दिया. बता दें कि तीनों ही गेंदबाजों ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट अपने नाम किए. जबकि इशांत शर्मा के खाते में 1 विकेट आया.
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले बल्ला थामा और उसने पहले पारी में चेतेश्वर पुजारा के जुझारू शतक की बदौलत 250 रनों का मामूली सा स्कोर खड़ा किया. इस दौरान पुजारा ने कुल 123 रन बनाए. पहली पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़े पारी नहीं खेल सका. वहीं पहली पारी में भारत के 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया महज 235 रनों पर सिमट गई. उसका कोई भी बल्लेबाज पुजारा के जैसा सहस न दिखा सका.
भारत को दूसरी पारी में 15 रनों की बढ़त मिली. भारत की दूसरी पारी 307 रनों पर सिमट गई. जिसमे एक बार फिर पुजारा चमके. उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही रहाणे ने भी दूसरी पारे में अर्द्धशतक लगाया. जबकि भारत ने 15 रनों की बढ़ता के साथ ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों लक्ष्य दिया. जहां समय-समय पर उसके विकेट गिरते रहे और आज मैच के पांचवे और अंतिम दिन में दूसरे सेशन में भारत ने ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 60 रन मार्श ने बनाए. वहीं अंत में शानदार गेंदबाज लियोन 38 रन बनाकर नाबाद रहें.