अबुधाबी : पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है। यासिर शाह ने ये विश्व रिकॉर्ड अपने 33वें टेस्ट मैच में अपने नाम किया। यासिर शाह ने अबुधाबी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन गुरुवार को विलियम समरविल का विकेट लेकर ये विश्व रिकार्ड अपने नाम किया। समरविल चार के निजी स्कोर पर शाह का शिकार हुए। इसी के साथ यासिर शाह दुनिया में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए। इससे पहले ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलियाई क्लेरी ग्रिमेट के नाम था। क्लेरी ग्रिमेट ने ये कमाल 36 टेस्ट मैच में किया था।
इससे पहले यासिर शाह ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे। इन तीन विकेट के बाद उन्हें इस कीर्तिमान को बनाने के लिए दो विकेट की दरकार थी। यासिर ने दूसरी पारी में पहले लाथम (10) को हैरिस सोहेल के हाथों कैच आउट करवाकर अपना 199वां टेस्ट विकेट लिया। इसके थोड़ी ही देर के बाद यासिर शाह ने 200 का आंकड़ा भी छू लिया जब उन्होंने समरविल (04) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।