आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें दे रहीं दबिश, इंस्पेक्टर कैसरबाग सस्पेंड
लखनऊ। प्रदेश में अपराधी इस समय बेलगाम हो चुके हैं। इंसान के जान की कीमत कुछ नहीं रह गयी है। तभी तो प्रदेश में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती देर रात महानगर थान क्षेत्र में कुछ बेखौफ बदमाशों ने प्रदेश भाजयुमो नेता प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की चाकुओं से गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अमीनाबाद के गगनी तालाब निवासी प्रत्यूष मणि त्रिपाठी सोमवार देर शाम बाइक से बादशाहनगर गए थे। वहां अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया। प्रत्यूष गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। एक व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके हादसे की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं इस मामले में मृतक भाजपा नेता की पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी ने महानगर कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए अपने परिवार की आजीवन सुरक्षा की मांग की है। वहीं प्रत्यूष मणि त्रिपाठी की मौत के मामले में ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने चौंकाने वाला बयान है दिया। डॉक्टरों का कहना है कि यह मामला हत्या नहीं बल्कि एक्सीडेंट का है जबकि जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तक यह मान रहे हैं कि भाजपा नेता की हत्या हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह साफ होगी। वही दूसरी तरफ ट्रामा सेंटर में भाजपा कार्यकर्ता ने हंगामा किया। भाजपा नेता की हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने ट्रामा सेंटर गेट पर धरना भी दिया जिसके कारण ट्रामा आने जाने वाले मरीजों और और तिमारदारों को काफी परेशानी हुई।