लखनऊ। प्रदेश में खाद्यान्न वितरण गोदाम प्रभारियों की मनमानी और घटतौली से परेशान राशन दुकानदारों ने आल इण्डिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फेडरेशन इकाई उत्तर प्रदेश के बैनर तले बैठक कर मुख्यमत्री को ज्ञापन सौंपा। बैठक में संगठन के महासचिव अशोक सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा राशन विक्रेताओं की लम्बित मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टास्क फोर्स की उदासीनता के कारण गोदाम प्रभारी प्रतिमाह घटतौली कर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और उसकी भरपाई राशन विक्रेताओं को करना पड़ रहा है। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जांच के नाम पर बार बार राशन विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और गोदाम प्रभारियों को खुली छूट दी जा रही है।
मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत होम डिलीवरी का प्रावधान लागू करने, खाद्यान्न पर 200 रुपये प्रति कुन्तल कमीशन देने व 15 वर्षों से परिवहन व्यय एमडीएम के भाड़े का भुगतान कराने की मांग की गई है। बैठक में लखनऊ की उपाध्यक्ष रीना चौधरी, सन्तोष सिंह, रमेश चन्द शुक्ल समेत सैकड़ों की संख्या में राशन विक्रेता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।