नई दिल्ली : फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के अध्यक्ष जिएनी इनफैंटीनो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फुटबॉल की एक जर्सी भेंट की है, जिसमें मोदी जी-20 लिखा हुआ है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो ट्वीट की जिसमें वो फीफा के अध्यक्ष इन्फेंटीनो के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने हाथ में एक टी शर्ट पकड़ रखी है। उस टी शर्ट पर मोदी, जी-20 लिखा है और साथ में फीफा फुटबॉल लिखा है। पीएम ने इस ट्वीट में इनफैंटीनो को टैग करके एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अध्यक्ष को धन्यवाद किया है। प्रधानमंत्री ने लिखा कि अर्जेंटीना आकर फुटबॉल के बारे में ना सोचना नामुमकिन है। अर्जेंटीना के खिलाड़ी भारत में बेहद चर्चित हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा, आज मुझे फीफा के अध्यक्ष जिएनी इनफैंटीनो ने जर्सी दी। इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
उल्लेखनीय है कि भारत वर्ष 2022 में वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। तीन दिन के दौरे पर जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना गए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को यह घोषणा की। पीएम ने ट्वीट कर इस बात की घोषणा की कि 2022 में भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ भी मनाएगा। मोदी ने शनिवार को दो दिन के जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में यह घोषणा की।