भोपाल : मध्य प्रदेश में गत दिनों हुए मतदान के दौरान जहां-जहां ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई है, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने वहां दोबारा मतदान कराने की मांग की है। इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य और राज्य सचिव जसविन्दर सिंह ने शनिवार को निर्वाचन आयोग को शिकायत भेजी है। माकपा द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि सागर में प्रदेश के गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र की ईवीएम मशीनों का दो दिन बाद जमा होना, कई मशीनों का होटलों में पाया जाना, भोपाल में ईवीएम के स्ट्रांग रूम की बिजली बंद होना, मतदान के दौरान सैकड़ों मशीनों की खराबी निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न लगा रही है। इससे डाले जा चुके वोटों में गड़बड़ी करने और बड़े पैमाने की धांधली कर जनादेश को प्रभावित करने के संकेत मिलते हैं। माकपा ने मांग की है कि जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों से इस तरह की शिकायतें आयी हैं, उन सभी प्रभावित क्षेत्रों में दोबारा से मतदान कराया जाए। साथ ही, इनसे जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर गहन जांच की जाए।