भोपाल : प्रदेशभर में विस चुनाव संपन्न हो चुके हैं। अब 11 दिसंबर को मतगणना है। लेकिन इससे पहले ही भोपाल के स्ट्रॉन्ग रूम के बार लगी एलईडी बंद होने ओर सागर में मतदान के 48 घंटे बाद ईवीएम जमा होने के कारण कांग्रेस को गड़बड़ी की आशंका जता बढ़ा दी है। ऐसे में उन्होंने सभी 229 प्रत्याशियों को छह दिसंबर को भोपाल में तलब किया है। गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस ने इस बार के विस चुनावों में 229 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए हैं। इन सभी को प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने 6 दिसंबर को भोपाल बुलाया है। उन्हें मतगणना के दौरान की सुरक्षा और सावधानी के बारे में बताया जाएगा। पार्टी को आशंका है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है। वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि ऐसे अफसरों पर उनकी नजर लगातार बनी हुई है, जो गड़बड़ी को अंजाम दे सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशी नए हैं, उन्हें अभी तक ईवीएम के जरिए होने वाली मतगणना का अनुभव नहीं है। इसी से अवगत कराने के लिए उन्हें बुलाया गया है। हाल ही में स्ट्रांग रूम में एलईडी लाइट बंद होने, लाइट जाने और सागर से चुनाव के 48 घंटे बाद ईवीएम जमा होने के कारण कांग्रेस को गड़बड़ी का डर है। कांग्रेस नेताओं की मानें तो जनता ने जिस तरह कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किए हैं, उससे भाजपा चुनाव हार चुकी है। इसीलिए वह गड़बड़ी करवाने से बाज नहीं आ रही है। हारीबाजी जीतने के लिए वह तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्हें आशंका है कि मतगणना के दौरान भाजपा प्रशासनिक मशीनरी के माध्यम से कुछ जिलों में गड़बड़ी कर सकती है।