MP : कार्यकर्ताओं से बोले सिंधिया, मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर रखें कड़ी नजर

भोपाल : मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर पक्ष विपक्ष में सवालों का दौर जारी है। इसी कड़ी में अब गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रश्‍न चिन्‍ह लगाये हैं। सिंधिया का आरोप है कि हार के डर से भाजपा लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर ही है। दरअसल, सिंधिया ने शनिवार को ट्वीटर के जरिये चिंता जाहिर कर लिखा है कि ‘मेरे प्रदेश के सभी जाबांज कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे मतगणना तक स्ट्रांग रूम पर कड़ी नजर रखे, जिससे भाजपा किसी भी तरह की साज़िश में कामयाब ना हो सके। ‘ सिंधिया ने भाजपा पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाते हुये भी लिखा है कि ‘भाजपा अपनी संभवित हार को देखते हुए लोकतंत्र और जनता के मत को कुचलने पर आमादा हो गयी है। ये सरकार के संरक्षण में लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है, चुनाव आयोग शीघ्र सख्त कदम उठाकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर मतगणना तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करे।

इसके अलावा सिंधिया ने ट्वीटर के माध्यम से चिंता जाहिर करते हुये लिखा कि ‘भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर लगी एलईडी बन्द होना, सागर में गृहमंत्री की विधानसभा सीट की रिजर्व ईवीएम मशीनों का 48 घंटे बाद पहुंचना, सतना-खरगोन में अज्ञात बक्से स्ट्रांग रूम में ले जाने के वीडियो का सामने आना कहीं न कहीं बड़ी साजिश की और इशारा है।’ बता दें कि शुक्रवार को सागर के स्ट्रांग रूम में 48 घंटे बाद ईवीएम जमा करने को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था। हालांकि कांग्रेस की मांग पर ईवीएम मशीनें चेक कराई गईं, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकला। इस बीच सतना का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें स्ट्रांग रूम में अज्ञात बक्से लेकर जाते हुये कुछ लोग नजर आ रहे थे। इन सब घटनाओं के बाद अब कांग्रेस ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रश्‍न खड़े किये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com