नई दिल्ली : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। पटना हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद मंजू वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद गुरुवार को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली। कल 28 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के 16 शेल्टर होम में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और यौन शोषण से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। पिछले 12 नवम्बर को मंजू वर्मा की गिरफ्तारी न होने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए बिहार के डीजीपी को तलब किया था। मंजू के घर से भारी मात्रा में हथियार मिले थे। मंजू वर्मा राज्य की कल्याण मंत्री थीं। मुजफ्फपुर शेल्टर होम रेप मामले के खुलासे के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था।