कोलंबो : इंग्लैंड ने सोमवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 42 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। मैच के चौथे दिन 327 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच के चौथे दिन अंतिम सत्र में 284 रन पर सिमट गई। स्पिनर जैक लीच और मोइन अली ने चार-चार विकेट लिये। श्रीलंका के नौ विकेट 226 रन पर निकल गये थे लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज मालिंदा पुष्पकुमार ने 40 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाकर इंग्लैंड के खेमे को चिंतातुर कर दिया था। लीच ने अंतिम सत्र की चौथी गेंद पर ही अंतिम विकेट के लिये 58 रन की साझेदारी तोड़ी। इससे पहले कुसाल मेंडिस (86) और रोशल सिल्वा (65) ने छठे विकेट के लिये 102 रन जोड़कर श्रीलंका की उम्मीद जगायी थी। लीच ने मेंडिस को रन आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। सुबह 15 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाने वाले मेंडिस ने सातवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया। सिल्वा भी अर्धशतक बनाने के बाद मोइन की गेंद पर पगबाधा होकर पवेलियन लौटे।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में जॉनी बेयरेस्टो के शानदार शतकीय पारी (110) और बेन स्टोक्स के अर्धशतक (57) की बदौलत 336 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में लक्षन संदकन ने 5, दिलरूवान परेरा ने तीन और मालिंदा पुष्पकुमारा ने दो विकेट लिए। जवाब में श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में दिमुथ करूणारत्ने के 83 और धनंजय डी सिल्वा के 73 रनों की बदौलत 240 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी पारी में आदिल राशिद ने पांच, बेन स्टोक्स ने तीन व जैक लीच ने 1 विकेट लिया। इसके बाद इंग्लैंड ने अफनी दूसरी पारी में जोश बटलर के 64, बेन स्टोक्स के 42 और बेन फॉक्स के नाबाद 36 रनों की बदौलत 230 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 284 रन ही बना सकी।