अयोध्या से लौट रही बस से भिड़ी बेकाबू एसयूवी, चार की मौत

कानपुर : बिल्हौर थाना क्षेत्र में देर रात अयोध्या से वापस लौट रही बस में पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी टकरा गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि एसयूवी के परखच्चे उड़ गये और उसमे सवार चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं बस में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। जिनका इलाज तिर्वा मेडिकल कालेज में चल रहा है और अधिक रूप से गंभीर एक कार सवार को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हिन्दू धर्म सभा में भाग लेने के लिए कन्नौज से एक बस अयोध्या गयी हुई थी जो देर रात करीब दो बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे से वापस आ रही थी। बस बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरौल गांव के पास जब पहुंची तो जिस कट से उसे कन्नौज मुड़ना था तो उससे आगे बढ़ गयी।

यह देख चालक बस को बैक करने लगा और तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक्स यूवी कार सीधे टकरा गयी। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गये और उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची बिल्हौर पुलिस ने कार सवार सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से एक घायल को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं हादसे से बस में सवार सात लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गयें जिनको इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा भेज दिया गया। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि कार सवार लोग दिल्ली जा रहे थे तभी अरौल गांव के पास पोल नंबर 219 के पास बैक हो रही बस से कार सीधे टकरा गयी। जिससे कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। सभी शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को जानकारी दे दी गयी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com