जयश्रीराम के नारों से गूंज रही अयोध्या, धर्मसभा पर पूरे देश की निगाहें

अयोध्या : राम जन्मभूमि पर भव्य मन्दिर निर्माण के लिए अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद के संयोजन में रविवार का हो रही विराट धर्मसभा पर पूरे देश की निगाहें जमी हुई हैं। संत-धर्माचार्यों राम मंदिर के लिए लोकसभा चुनाव से पहले अपना रूख जारी करने वाले हैं। रविवार को आयोजित धर्मसभा के लिए पूरी तैयारी पूर्ण हो चुकी है।सभा में सम्मिलित होने वाले आये रामभक्त सरयू स्नान और मंदिरों का दर्शन कर समय से समारोह स्थल पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर रामघाट स्थित बड़ाभक्तमाल की बगिया में 5 द्वार से पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया है। सभा में संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल भी मौजूद रहेंगे। सभा में करीब दो से ढाई लाख लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम का आयोजन रामघाट चौराहा स्थित बड़ाभक्तमाल की बगिया परिक्रमा मार्ग पर किया गया है।

इस धर्मसभा में विहिप की क्षेत्रीय तथा प्रान्त पदाधिकारी तथा आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक, प्रान्त प्रचारक समेत सभी पदाधिकारी अयोध्या पहुंचेंगे। संघ से जुड़े समवैचारिक संगठनों और संघ परिवार के पदाधिकारियों की रविवार सुबह से आना प्रारम्भ हो चुका है। सभा की अध्यक्षता रामजन्मभूमि न्यास अध्यक्ष एवं मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे। अखिल भारतीय संत समिति के महासचिव दण्डी स्वामी जितेन्द्रान्द सरस्वती भी रहेगे। उनके साथ अयोध्या और आसपास के करीब 500 संत धर्माचार्यो का जमावड़ा मंच पर रहेगा।सभा को मुख्य रूप से रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास, हरिद्वार के महंत सत्यनिष्ठा जी महाराज, चित्रकूट धाम के महंत श्री राम भद्राचार्य जी महाराज और विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय सम्बोधित करेंगे।विहिप की धर्माचार्यो की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल से जुड़े संत धर्माचार्यो की उपस्थिति बताया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com