नई दिल्ली : तेल कपंनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार को फिर राहत दी है। लगातार छह दिनों से जारी गिरावट बुधवार को थम गई थी। गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 41 पैसे घटकर 75.97 रुपये प्रति लीटर हो गए। डीजल के दामों में भी 30 पैसे की कटौती देखने को मिली और नए दाम 70.97 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गए हैं। मुम्बई में भी पेट्रोल के दामों में 40 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और आज यह 81.50 रुपये प्रति लीटर बिका। वहीं, डीजल के दाम 32 पैसे घटकर 74.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
पेट्रोल चार अक्टूबर को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। तब दिल्ली में इसकी दर 84 रुपये प्रति लीटर और मुम्बई में 91.34 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। इसी तरह चार अक्टूबर को डीजल भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दिल्ली में यह 75.45 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 80.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। पेट्रोल और डीजल के भाव 16 अगस्त से बढने शुरू हुए थे। तब दिल्ली में पेट्रोल 77.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.72 रुपये प्रति लीटर पर था। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाने की वजह देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में और कमी आ सकती है।