नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेल गए पहले टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला जमकर बोला। इस बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 करियर का नौवां अर्धशतक जड़ दिया। धवन ने इस मैच में 42 गेंदों में 76 रन बनाए। इस पारी के दौरान धवन ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। धवन ने इस साल टी-20 मैचों में 646 रन बनाए हैं। इसी के साथ वो एक केलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने 2016 में 641 रन बनाए थे, लेकिन इस पारी के दौरान धवन ने कोहली को पीछे छोड़ दिया।