नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग से मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की शिकायत करते हुए आज कहा कि वह राज्य में शांति व्यवस्था और माहौल खराब करना चाहते हैं। पार्टी ने आयोग से कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया, भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलुनी ने बुधवार को निर्वाचन आयोग जाकर कमलनाथ की शिकायत की। मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद नकवी ने कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव प्रचार जोरों पर है ऐसे वक्त में जिस तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बयान दे रहे हैं और हिन्दू-मुसलमान की बात कर रहे हैं उससे माहौल बिगड़ सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कमलनाथ की विवादित बयान वाली वीडियो फूटेज की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है किभाजपा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर मुस्लिम बूथों पर 90 फीसदी वोट नहीं पड़े तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा। इससे पहले भी कमलनाथ का एक वीडिया वायरल हुआ था, ऐसे में उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।