गोवा : शहर में 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आज (बुधवार) केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (एनफएआई) के वार्षिक कैलेन्डर का विमोचन किया। इस मौके पर जाने माने फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई, अभिनेत्री पूनम ढिल्लन, वी रवि रामा कृष्णा और राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय के निदेशक प्रकाश मगदुम मौजूद रहे। राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय के 2019 के कैलेन्डर का विषय ‘लैंडमार्क मोनोमेंट इन इंडिएन सिनेमा’ रखा गया है जो भारतीय संस्कृति की विविधता को प्रस्तुत करती है। इसके अलावा राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी ‘महात्मा गांधी ऑन सेलुलॉएड’ का उद्धाटन किया और पब्लिकेशन डिवीजन और राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय द्वारा जारी की गई पुस्तक ‘वूमन इन इंडिएन सिनेमा’ का भी विमोचन किया।
उल्लेखनीय है कि सिनेमा के सबसे बड़े मेले यानी 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। गोवा में होने वाला यह फिल्म फेस्टिवल हर साल ही तरह इस बार भी बेहद खास है। सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिल्म फेस्टिवल के आगाज पर कहा कि इस बार इजराइली सिनेमा पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। 49वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देकर की गई। अापको बता दें कि इस साल फरवरी में श्रीदेवी का यूएई में निधन हो गया था। 49वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफआई) 20 से 28 नवंबर तक चलेगा।