रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पत्रकारवार्ता में मतदान प्रतिशत जारी करने के बाद प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों के लिये मतदान का प्रतिशत 2013 में 77.43 प्रतिशत से घटकर इन चुनावों में 76.35 प्रतिशत रह गया। मतदान की प्रतिशत में कमी का प्रमुख कारण भाजपा में उत्साह की कमी है। चुनाव शुरू होने के पहले ही भाजपा ने अपनी हार मान ली थी। 2013 के चुनावों में भाजपा के भीतर विद्रोह और भगदड़ के साथ-साथ आपसी मनमुटाव की स्थिति को भी मतदान में कमी के लिये उत्तरदायी ठहराते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के समर्थक वोट डालने के लिये निकले ही नहीं। परिवर्तन और बदलाव के लिये वोट डालने वाले सभी लोग अपने घरों से वोट डालने निकले और भाजपा के कथित विकास के मुद्दे पर कोई समर्थन नहीं था। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दावा किया है कि 11 दिसंबर को मतगणना के दिन भाजपा के वोटों में जबर्दस्त गिरावट और कांग्रेस के वोटों में बढ़ोत्तरी दर्ज होगी। शैलेश नितिन त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।