नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने अपनी बेटी की पहली झलक आज अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा की है। नेहा ने अपनी बेटी के पैरों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दुनिया उनकी बेटी को मेहर बेदी के नाम से जानेगी। नेहा ने बेटी टोज की फोटो शेयर की है जिसमें उनकी बेटी टोज पहने नजर आ रही है। उसके टोज पर लिखा है- हैलो वर्ल्ड। उल्लेखनीय है कि नेहा और अंगद बेदी ने इसी साल 10 मई को सीक्रेट वेडिंग की थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने दो दिन पहले 18 नवम्बर को बेटी को जन्म दिया था।