रायपुर : विधानसभा चुनाव के दौरान बीते दिनों राज्य के विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार के दौरान जनता की आंखों में चमक देखी है। उनके उत्साह में भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्थन का भाव देख मुझे यह विश्वास है कि इस चुनाव में जीत मिलेगी। जीत के साथ ही प्रदेश में फिर से कमल खिलेगा और विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। यह बात कवर्धा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मतदान के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पहले चरण में 18 सीटों पर हुए मतदान में हम 15 सीटें जीत रहे हैं। उसी तरह से दूसरे चरण में भी हम 72 सीटों पर 50 सीटें जीतने जा रहे हैं। इस तरह से हम राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 65 सीटों के लक्ष्य को पाकर चौथी बार प्रदेश में सरकार बनाएंगे। मुख्यमंत्री कवर्धा मतदान केन्द्र के बूथ नम्बर 236 में सपरिवार पहुंचे। यहां पर मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दूसरे चरण में 72 सीटों पर हो रहे मतदान के लिए मंत्रियों ने अपना मताधिकार का इस्तेमाल किया। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व रायपुर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी भी अपने पूरे परिवार के सदस्य के साथ वोट डालने पहुंचे। परिवार के 40 सदस्यों के साथ पपहुंचे मंत्री अपनी बड़ी जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, पिछली बार की तुलना में इस बार उनकी जीत का अंतर और भी ज्यादा होगा। धमतरी की कुरूद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। विधायक प्रत्याशी श्रीचन्द सुंदरानी सहित सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।