Koraba : आठ लाख 37 हजार 571 मतदाता करेंगे वोट

चार लाख से अधिक महिला मतदाता है जिले में

कोरबा (छत्तीसगढ़) : विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल आठ लाख 37 हजार 571 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। सबसे अधिक कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मतदाता है। विधानसभा रामपुर में दो लाख एक हजार 546 मतदाता, कोरबा में दो लाख 26 हजार 304 मतदाता, कटघोरा में एक लाख 97 हजार 526, और पाली तानाखार में दो लाख 12 हजार 195 मतदाता है। जो दस विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहभागी बनेंगे। जिले में इस बार तृतीय लिंग अर्थात ट्रांसजेंडर मतदाता भी अपने मत का उपयोग करेंगे। कुल 30 ट्रांसजेंडर मतदाता है। कटघोरा में 5, पाली तनाखार में 3 और कोरबा में 22 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल चार लाख 14 हजार 49 महिला मतदाता है। सबसे अधिक कोरबा विधानसभा में एक लाख 10 हजार 144 महिला मतदाता है।, रामपुर में एक लाख एक हजार 443, कटघोरा में 96 हजार 466,और पाली तानाखार में एक लाख पांच हजार 996 महिला मतदाता है।

कुल 1075 मतदान केंद्रों में होगा मतदान

विधानसभा निर्वाचन के लिये जिले में कुल 1075 मतदान केंद्र बनाये गये है। रामपुर अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्र विधानसभा कोरबा अंतर्गत कुल 243 मतदान केंद्र, विधानसभा कटघोरा अंतर्गत कुल 249 मतदान केंद्र और विधानसभा पाली-तानाखार अंतर्गत कुल 299 मतदान केंद्र बनाये गये है। विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी मतदान केन्द्रों में व्हीलचेयर, स्टीक, रैम्प की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। मतदान दिवस में दिव्यांग एंव अधिक उम्र्र के वृद्ध मतदाताओं को कतार में खड़े होने से छूट प्रदान करने के भी निर्देश है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com