Delhi-NCR को आठ हजार करोड़ की सौगात, पीएम मोदी ने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

गुरुग्राम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर आयोजित ‘जन विक’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली मेट्रो के एस्कोर्ट्स मुजेसर-बल्लभगढ़ कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने श्री विश्कर्मा कौशल विश्वविदृयालय का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रैली स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रधानमंत्री को रथ और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ने मोदी को राजस्थानी शैली की पगड़ी पहनाई और एक तलवार भी भेंट की।

6434 करोड़ रुपये की लागत से बने कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 135.65 किलोमीटर है। इसमें मानेसर से पलवल तक का 52.97 किलोमीटर का हिस्सा दो साल पहले ही शुरू हो चुका है। अब कुंडली से पलवल तक का यह 83.320 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे उद्घाटन किया गया है। यह एक्सप्रेस-वे झज्जर, गुरुग्राम, मेवात से होकर गुजरता है। इस पर 4 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी), 14 छोटे-बड़े पुल मिलाकर, 56 ऐग्रिकल्चरल व्हीक्यूलर अंडरपास और अन्य अंडरपास, 7 इंटरसेक्शन और 7 टोल प्लाजा बनाए गए हैं। इस हिस्से पर मीडियन की चौड़ाई 8 मीटर रखी गई है। वहीं पलवल में सार्वजनिक क्षेत्र की पहली स्किल यूनिवर्सिटी श्री विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय होगी। इसका निर्माण 989 करोड़ रुपये की लागत से 82.5 एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इसका कार्य मार्च 2020 तक पूरा होगा। इसमे 12 हज़ार से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com