मेलबर्न : विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 71 साल के इतिहास को बदलने का अरमान लिये ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जहां उसे टी20, टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान टीम की चुनौती का सामना करना होगा। भारतीय टीम इस समय अच्छे फॉर्म में है और हाल ही में सम्पन्न हुई घरेलू श्रृंखला में वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम का क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मानमर्दन किया है लेकिन टीम की अग्नि परीक्षा अब शुरू होने वाली है। भारतीय टीम 71 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाई है।
हालांकि इस बार सबसे पहले टेस्ट श्रृंखला की बजाय टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। 21 नवम्बर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी-20 मेलबर्न में 23 नवम्बर को और तीसरा और आखिरी टी-20 सिडनी में 25 नवम्बर को खेला जाएगा। इसके बाद 6-10 दिसम्बर को पहला टेस्ट मैच एडिलेड में, दूसरा टेस्ट 14-18 दिसम्बर को पर्थ में दूसरा टेस्ट, 26-30 दिसम्बर को मेलबर्न में तीसरा टेस्ट और सिडनी में तीन से सात जनवरी तक चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला एकदिवसीय 12 जनवरी को सिडनी में, दूसरा 15 जनवरी को एडिलेड में व तीसरा एकदिनी 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।