रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाई : अमित शाह

रायगढ़/खरसिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को खरसिया विधानसभा के चपले ग्राम में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने 60 सालों में छत्तीसगढ़ में विकास किया होता तो रमन सिंह की सरकार को काम करने की जरूरत नहीं पड़ती। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कांग्रेसी झूठ बोलने का एटीएम बन चुकी है। जिस तरह आप एटीएम में कार्ड डालते हैं और पैसे बाहर आते हैं ठीक उसी तरह कांग्रेस के एटीएम में आप एक प्रश्न डालेंगे तो तुरंत दूसरी ओर से झूठा जवाब सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि रमन सरकार बनने से पहले छत्तीसगढ़ में आपको कितनी बिजली मिलती थी? क्या रमन सरकार ने अपनी विकास योजनाओं के कार्यों के तहत छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में घर-घर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं कराई या गांव-गांव में जो सड़कें बिछी हुई हैं? क्या यह रमन सरकार के कार्यकाल में नहीं बनी? क्या यह सड़कें कांग्रेस के शासनकाल में बनी हुई थी?

उन्होंने कहा कि आप की बच्चियों के जन्म से लेकर विवाह और मरण तक रमन सिंह ने सारी व्यवस्था देकर आप लोगों की चिंता की। रमन सिंह की गरीब और आदिवासी हितों को ध्यान में रखने वाली सरकार ने गांव गरीबों के लिए कैंसर हार्ट अटैक, लकवा जैसी गंभीर बीमारियों के लिए 50000 का स्मार्ट कार्ड बनाया, अब उसे हमारी सरकार आने पर हम 100000 करने जा रहे हैं। वहीं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों की चिंता करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को 500000 तक के स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ की 33लाख माताओं-बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर माताओं को स्वस्थ जीवन देने का काम मोदी सरकार ने किया। पहले हम देखते थे कि हमारी मातायें बहने चूल्हा फूंकते हुए फेफड़े में धुआं भर जाता था और नेत्र की ज्योति चली जाती थी, इससे मुक्ति दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार ने चिंता की और उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गये। क्या कांग्रेस ने कभी आपकी बच्चियों को स्कूल जाने साइकिल दी जाती थी? वहीं 60 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है।

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृत किया और ढाई लाख से भी अधिक लोगों को मकान बनाकर सरकार ने सम्मानजनक जीवन जीने की राह दिखाते हुए छत उपलब्ध कराई है, जिस तरह कांग्रेस के एटीएम में झूठ का पुलिंदा निकलता है ठीक उसी तरह आप भाजपा के एटीएम में कोई सवाल डालेंगे तो वहां से विकास निकलता है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 50 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सौचालय का निर्माण करवा कर माताओं-बहनों को सम्मान दिया। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ का समुचित विकास हमारी डॉ. रमन सिंह की सरकार ने किया। छत्तीसगढ़ को सजाने सवांरने का काम रमन सिंह ने किया। मैं केवल आपसे यह कहने आया हूं, कि आपके खरसिया से आप अपना आशीर्वाद देकर भाजपा के ओपी चौधरी को विधायक बनाकर भेजिए। ये हमारी सरकार में रहकर आपके खरसिया विधानसभा की तस्वीर और तकदीर सवांरने का काम ओपी चौधरी करके दिखाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com