कोरबा (छत्तीसगढ़) : चुनावी रण में नेताओं का प्रचार-प्रसार चरम पर है। छत्तीसगढ़ की हर विधानसभा सीट पर बीजेपी के स्टार प्रचारक जमकर चुनावी अभियान को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में सूबे के मुखिया डॉ. रमन सिंह कोरबा पहुंचे उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान में दर्री आया हूँ। विकास महतो के चुनाव अभियान में वोट, समर्थन के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूँ। विकास महतो ही सिर्फ प्रत्याशी नहीं है, यहां का एक एक व्यक्ति प्रत्याशी है। आप सब डॉ. रमन को आशीर्वाद प्रदान करेंगे, मैं भी आपका पूरा साथ दूंगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी को बैठा दिया राज्य में रमन को बैठा दिया, लेकिन विकास कोरबा तक आते आते कांग्रेस के विधायक होने के कारण बेकार जैसा हो जाता है। प्रधानमंत्री ने आने वाले 50 सालों की गारंटी देते डीएमएफ फण्ड का निर्माण कर दिया है। 1000 करोड़ का कार्य डीएमएफ से कर सकेंगे। 10 हजार बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयास व राष्ट्रीय स्तर के संस्थान सिपेट की स्थापना यहां हो रही है। मूलभूत सुविधा के साथ हेल्थ व एजुकेशन में वर्ल्ड क्लास की सुविधा प्रदान करने के लिए फण्ड की शुरुवात हमने डीएमएफ के माध्यम से की है। यहां युवाओं का उत्साह, बुजुर्गों का उत्साह मिल रहा है साफ दिख रहा कोरबा उत्साह रचेगा। कोरबा से भाजपा प्रत्याशी विकास महतो ने कहा कि प्रदेश में 15 वर्षो से हमारे विकास पुरुष का बहुत अच्छा कार्यकाल रहा है। आज पूरा प्रदेश विकास गंगा में सराबोर रहा है।
एक विडंबना रही कि कोरबा में 10 वर्षो से कांग्रेस का विधायक विकास में अड़ंगा डाल रहा है, हमने 2 बार मौका दिया। उनकी पत्नी को महापौर बनाया, आज कोरबा कोयले व सभी संसाधनों से परिपूर्ण है, लेकिन विकास में रोड़ा यहां का विधायक है। 3 मौका विधायक को दिया है, एक मौका मुझे दीजिए मैं विकास का साथ दूंगा।