सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 20 से

सबसे बड़ी डेढ़ लाख डॉलर इनामी राशि के लिए राजधानी लखनऊ में जुटेंगे देश-विदेश के दिग्गज शटलर, बैडमिंटन एकादमी गोमतीनगर में आयोजन

लखनऊ। कामनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट एवं अर्जुन अवार्डी स्व. सैयद मोदी की याद में उप्र बैडमिंटन संघ व उप्र सरकार द्वारा साल 1991 में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफर प्रारम्भ हुआ था जो आज भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे दिवंगत डा.अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300-2018 का कलेवर ले चुका है। इसमें कुल 1,50,000 डॉलर की इनामी राशि खिलाड़ियों को मिलेगी।

गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में आगामी 20 से 25 नवम्बर तक होने वाले सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300-2018 में देश-विदेश के लगभग 250 से ज्यादा दिग्गज शटलर भाग लेंगे। इस वर्ष से यह चैंपियनशिप एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 का भी हिस्सा बन गयी है। यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष नवनीत सहगल (आईएएस) के अनुसार चैंपियनशिप में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि पुरूष सिंगल्स में के.श्रीकांत को शीर्ष व एचएस प्रणय को दूसरी वरीयता दी गई हैं। महिला सिंगल्स में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को शीर्ष तथा ओलंपिक कांस्य विजेता साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता दी गई हैं।

टूर्नामेंटों में भारतीय खिलाड़ियों में ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के साथ के.श्रीकांत, जापान की सयाका तकाहाशी, इजरायल के मिशा जिल्बरमैन, चीन के लू ग्वांगझू, झांग यिमन जैसे सितारे भी खेलते दिखाई देंगे। इस चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया, जापान व स्वीडन की टीम पहली बार आ रही है जबकि पहली बार चीन के वरीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में दर्शकों के लिए प्रवेश निःशुल्क होगा। वहीं स्कूली स्टूडेंट्स को विशेष प्रोत्साहन के लिए उनको मैच दिखाने की विशेष व्यवस्था की गई है। विराज सागर दास की अगुवाई में इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए और लखनऊ और देश के युवाओं और खेल प्रेमियों में बैडमिंटन में विश्व स्तर पर भारतीय और विदेशी खिलाड़ियो को लखनऊ की धरती पर चमकते सितारों का जमावड़ा लगेगा जो युवाओं में खेल भावना से ओतप्रोत करेगा।

टूर्नामेंट का कार्यक्रम
20 नवम्बर क्वालीफाइंग मुकाबले
21 से 23 नवम्बर मुख्य ड्रा के मुकाबले
24 नवम्बर सेमीफाइनल
25 नवम्बर फाइनल

कुल पुरस्कार-राशिः

भारतीय बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन व प्रदेश सरकार केे समन्वय से होने वाले इस चैंपियनशिप में कुल 1,50,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि दांव पर होगी।
पुरस्कार राशिः
पुरुष सिंगल्सः विजेता (11,250)$, उपविजेता (5,700)$
महिला सिंगल्सः विजेता (11,250)$, उपविजेता (5,700)$
पुरुष डबल्सः विजेता (11,850)$, उपविजेता (5,700)$
महिला डबल्सः विजेता (11,850),$ उपविजेता (5,700)$
मिक्स डबल्सः विजेता (11850)$, उपविजेता (5,700)$
कुल 1,50,000 अमेरिकी डालर

चैंपियनशिप पर एक नजर
कुल पांच इवेंटः पुरुष सिंगल्स, पुरुष डबल्स, महिला सिंगल्स, महिला डबल्स, मिक्स डबल्स

अब तक इंट्रीः 296

क्रम संख्या इवेंट इंट्री
1. पुरुष सिंगल्स 101
2. पुरुष डबल्स 54
3. महिला सिंगल्स 52
4. महिला डबल्स 36
5. मिक्स डबल्स 53

चैंपियनशिप का इतिहास
राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सैयद मोदी की याद में यह टूर्नामेंट 1991 में शुरू हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय दर्जा 2004 में मिला
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने 2009 में टूर्नामेंट को ग्रांपी एवं 2011 में ग्रांपी गोल्ड का दर्जा दिया।
2018 में इसको एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 300 का दर्जा मिला।

खिलाड़ियों का वरीयता क्रमः
पुरुष सिंगल्सः
1. के.श्रीकांत (भारत)
2. एचएस प्रणय (भारत)
3. समीर वर्मा (भारत)
4. बी.साई प्रणीत (भारत)
5. मिशा जिल्बरमैन (इजरायल)
6. लू ग्वांगझू (चीन)
7. सौरभ वर्मा (भारत)
8. सिथीकॉम थम्मासीन (थाईलैंड)

पुरुष डबल्सः
1. किम एस्ट्रप व एंडेस स्कार्प आर (डेनमार्क)
2. फजर अलफियां व मोहम्मद रियान आरदियांतो (इंडोनेशिया)
3. तकाउतो इनूयो व यूकी कनेको (जापान)
4. हिरोयकी इंडो व यूता वाटाम्बे (जापान)
5. मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क)
6. हान चेंगकेई व झोऊ हाडोंग (चीन)
7. व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस)
8. सात्विक साईराज रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत)

महिला सिंगल्सः
1. पीवी सिंधु (भारत)
2. साइना नेहवाल (भारत)
3. सयाका तकाहाशी (जापान)
4. हान यूई (चीन)
5. झांग यिमन (चीन)
6. डिनार डेयाह आस्टिन (इंडोनेशिया)
7. ली झूईरेई (चीन)
8. रितुपर्णा दास (भारत)

महिला डबल्सः
1. मिसाकी मत्सुतोमो व अयाका तकाहाशी (जापान)
2. डेलिया डेस्टियारा व रिजकी अमलेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया)
3. मेई कुवान चोऊ व ली मेंग येयान (मलेशिया)
4. अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी (भारत)
5. इकाटेरीना बोलोत्वा व एलीना दावलतोवा (रूस)
6. विवियन हो व याप चेंग वेन (मलेशिया)
7. मेघना व एस राम पूर्विशा (भारत)
8. केएम महादेवेई इस्तरानी व विर्नी पु़त्री (इंडोनेशिया)

मिक्स डबल्सः
1. प्रणव जेरी चोपड़ा व एन.सिकी रेड्डी (भारत)
2. इवजेन्जि डेमिन व इवजेनिया डिमोवा (रूस)
3. चेन टांग जेई व येन वेई पैक (मलेशिया)
4. रिनोव रिवालडे व पिथाह एच.मेनतारी (इंडोनेशिया)
5. अलफियां इको प्रास्तेया व मार्शेलिया गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया)
6. सात्विक साई राज रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत)
7. निपिटोन फुआंगफुआपेट व सावित्री अमित्रापेई (थाईलैंड)
8. तोंतोवोई अहमद व डेलिया डेस्टियारा (इंडोनेशिया)

टूर्नामेंट रेफरीः फ्रेडरिको वाल्डेज (पेरूग्वे)
उप रेफरीः लियू क्विआन (चीन)
सहायक रेफरीः शरद वर्मा (भारत)

उद्घाटन समारोह-
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन 20 नवम्बर को पांच बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। इस कार्यक्रम में मशहूर कथक नृत्यांगना सुश्री मंजरी चतुर्वेदी कथक नृत्य पेश करेंगी

ठहरने की व्यवस्था-
इस चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था शहर के चुनिंदा होटलों जैसे होटल ताज, आईटीसी फार्च्यून पार्क बीबीडी, बेस्ट वेस्टर्न सागर सोना व ग्रैंड जीबीआर होटल आदि में की गई हैं। इन खिलाड़ियों के आवभगत में कोई कमी न हो इसके लिए उ.प्र.बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी खास ख्याल रख रहे हैं।

अभ्यास स्थल-
खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम व विनय खंड मिनी स्टेडियम का चयन किया गया हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com