चिलचिलाती गर्मी में इस तरह रखें अपने डॉग का ख्याल, नहीं होगा बीमार

Pet Care In Summers: चिलचिलाती गर्मी शुरु हो गई है. जिसका असर इंसानों के अलावा पेट्स पर भी काफी पड़ता है. ज्यादा गर्मी की वजह से पेट्स को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स फेस करनी पड़ती हैं. जो उन्हें बीमार बना सकती हैं.  इसलिए, जैसे हम अपनी केयर करते हैं, वैसे ही पेट्स का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है. नहीं तो आपकी थोड़ी सी लापरवाही, आपके पेट को बड़ी परेशानी में डाल सकती है. आप भी अपने पेट्स का इस तरीके से ख्याल रख सकते हैं.

समर-रिलेटेड प्रॉब्लम्स

डॉग्स की आउटडोर एक्टटिविटीज बहुत पसंद होती है. लेकिन गर्मी के इस मौसम में ये सारी एक्टिविटीज उनके लिए डेंजरस बन सकती हैं. उन्हें हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन और दूसरी समर-रिलेटेड प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. हीट स्ट्रोक आपके पेट डॉग के लिए लाइफ थ्रेटनिंग हो सकता है. जब बॉडी का टेम्परेचर बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो बॉडी ऑर्गन्स बुरी तरह इफेक्ट होते हैं. डॉग्स में हीट स्ट्रोक के सिंपटम्स कुछ इस तरह नजर आते हैं- एक्सेसिव पेंटिंग, फेंट होना, वोमिटिंग और बहुत ज्यादा ड्रूलिंग यानी कि लार टपकना. अगर आपके पेट में ये सिंपटम्स दिखें, तो बिना टाइम वेस्ट किए तुरंत पशु चिकित्सक के पास लेकर जाएं.

इस तरह करें बचाव

1. उन्हें धूप में ले जाना अवॉयड करें.
2. मॉर्निंग या नाइट वॉक पर ले जाएं जब वेदर थोड़ा कूल होता है.
3. तेज धूप में ना तो एक्सरसाइज कराएं और ना ही बाहर प्ले करने दें.
4. अगर कार में साथ ले जा रहे हैं, तो एसी ऑन रखें, उन्हें गर्म कार में अकेला न छोड़ें.
5. बार-बार पानी ऑफर करें ताकि डिहाइड्रेशन ना हो.

प्रोटेक्शन के लिए

1. रेगुलरली उनके कान, पूंछ और पंजों को चेक करें.
2. हर वॉक के बाद उनकी बॉडी को अच्छे से इंस्पेक्ट करें.
3. टिक रिपेलेंट प्रोडक्ट्स का यूज करें.
4. अगर टिक्स मिलें, तो तुरंत वेट से कंसल्ट करें.

सनबर्न

ह्यूमन्स की तरह ही पेट को भी सनबर्न हो सकता है. खासकर जिनका फर कोट पतला या लाइट कलर की होता है. वो आसानी से सनबर्न के शिकार हो सकते हैं. इसके लिए आप तेज धूप में अननेसेसरी बाहर न ले जाएं. अगर बाहर जाना पड़े, तो पेट-फ्रेंडली सनस्क्रीन का यूज करें. नोज और ईयर्स पर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन दें, क्योंकि ये सबसे ज्यादा सेंसिटिव जगह होती हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com