आपको बता दें कि हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘सालो: और द 120 डेज ऑफ सोडोम’ है. इस फिल्म का नाम सुनते हैं लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बता दें, साल 1975 में बनी इस इटालियन फिल्म को अब तक की सबसे विवादित फिल्म कही जाती है. इसमें दिखाई गई क्रूरता, नग्नता और यौन यातनाओं के कारण ये फिल्म दुनियाभर के सिनेप्रेमियों और समीक्षकों के बीच बहस का विषय बन गई.
फिल्म ने कई लोगों को किया असहज
बता दें, निर्देशक पियर पाओलो पासोलिनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी चार अमीर और भ्रष्ट नेताओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फासीवादी शासन के दौरान युवाओं को अगवा कर उनके साथ अमानवीय अत्याचार करते हैं. इस फिल्म में शारीरिक हिंसा, मानसिक यातना और यौन शोषण के दृश्य इतने ग्राफिक थे कि इसे देखना कई लोगों के लिए असहनीय हो गया.
100 देशों में है बैन
बता दें, ‘सालो: और द 120 डेज ऑफ सोडोम’ को एक ‘कल्ट क्लासिक’ माना जाता है. IMDb पर इसकी रेटिंग 5.8 है और रॉटेन टोमैटोज पर 70% स्कोर है, लेकिन इसके बाबजूद भी ये फिल्म आज भी कई देशों में बैन है. जी हां, भारत समेत ऑस्ट्रेलिया, यूके और न्यूज़ीलैंड सहित करीब 100 देशों ने इस फिल्म को बैन कर दिया. अमेरिका में 1977 में इसे रिलीज किया गया, लेकिन वहां भी इसे अश्लीलता और समाजविरोधी के तहत कानूनी पचड़ों में घसीटा गया.