बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिसे देखकर पाकिस्तान का खून खौल उठा था. जिसके बाद इन फिल्मों को पाकिस्तान ने अपने यहां बैन कर दिया था.
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘एक था टाइगर’ को देखकर पाकिस्तान दंग. पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई कि रॉ और ISI एजेंट की लव स्टोरी वो अपने यहां नहीं दिखा सकते हैं. इसी वजह से सलमान की ये फिल्म पाकिस्तान में बैन हो गई.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/bIQRdbTHcsTcIGHgZPqg.jpg)
वहीं साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘दंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. पाकिस्तान में भी ये फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ सीन्स के चलते इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया गया.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/W7weAphw3nYLOa3CBxzx.jpg)
दरअसल, आमिर खान स्टारर इस फिल्म में भारत के झंडा दिखा था और साथ ही फिल्म के एक सीन में राष्ट्रगान भी सुनाई दिया था. पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड की ओर से डिमांड किया गया कि इन दोनों सीन को हटा दिया जाए. आमिर खान को ये बात मंजूर नहीं हुई. इसी वजह से पाकिस्तान ने अपने यहां ‘दंगल’ की रिलीज पर रोक लगा दी.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/iQmKE5W3PECgovxWO8D1.jpg)
आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ ने 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज थी. मेघना गुलजार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की. लेकिन पाकिस्तान ने इस फिल्म को बैन कर दिया था.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/anfhbsaI6LfdhA6Gad73.jpg)
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर’ का तो इस लिस्ट में होना लाजिमी है. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में बंटवारे के समय की कहानी दिखाई गई है. पाकिस्तान ने इस फिल्म को भी बैन कर दिया था.
वहीं सोनम कपूर, धनुष और अभय देओल स्टारर फिल्म ‘रांझणा’ की गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में होती है. इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.
सोनम कपूर स्टारर ‘नीरजा’ साल 2016 में रिलीज हुई. इस फिल्म को भी पाकिस्तान की ओर से बैन कर दिया गया था. सेंसर बोर्ड की ओर से ये बात कही गई कि फिल्म की कहानी को सही तरीके से नहीं दिखाया गया है.
8/9
अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी पाकिस्तान की ओर से बैन कर दिया गया था. कई रिपोर्ट्स में ऐसी बात सामने आई थी कि पाकिस्तान ने इसकी कहानी को अपनी संस्कृति से अलग बताया था.
कबीर खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘फैंटम’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कटरीना कैफ और सैफ अली खान ने अहम भूमिका अदा की थी. इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन किया गया था.