IPL 2025: धोनी, रोहित या विराट नहीं, इस भारतीय के नाम है आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

क्रिस गेल

IPL के प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर क्रिस गेल का नाम आता है. गेल ने 134.17 की स्ट्रााइक रेट और 38.93 के औसत से 2336 रन बनाए. गेल ने आईपीएल करियर में कुल 142 मैच खेले, जिसमें 148.94 की स्ट्राइक रेट और 39.72 के औसत से 4965 रन बनाए. गेल के नाम आईपीएल में 6 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं.

अजिंक्य रहाणे

पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी का नाम अजिंक्य रहाणे है. रहाणे ने आईपीएल पावरप्ले के दौरान 121.03 की स्ट्राइक रेट और 35.85 के औसत से 2474 रन बनाए हैं. रहाणे ने अब तक आईपीएल करियर में 124.51 की स्ट्राइक रेट और 30.52 के औसत से 4913 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 2 शतक भी दर्ज हैं.

विराट कोहली

आईपीएल के प्ले ऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं विराट कोहली. कोहली ने पावरप्ले में 43.01 के औसत और 122.74 की स्ट्राइक रेट से 2882 रन बनाए हैं. कोहली ने 261 मैच खेले हैं, जिसमें 132.49 की स्ट्राइक रेट और 39.42 के औसत से 8396 रन बनाए हैं. कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक का भी रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 8 सेंचुरी लगाई हैं.

डेविड वॉर्नर

इस लिस्ट में दूसरा नाम डेविड वॉर्नर का नाम है. वॉर्नर ने आईपीएल में पावर प्ले के दौरान 138.31 की स्ट्राइक रेट और 46.52 के औसत से 3303 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 105 छक्के और 431 चौके भी लगाए. वहीं, वॉर्नर के आईपीएल करियर की बात करें, तो इस खिलाड़ी ने 184 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 40.52 के औसत और 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाए. वॉर्नर के नाम आईपीएल में 4 शतक दर्ज हैं.

शिखर धवन

IPL के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज है. धवन ने आईपीएल करियर में 213 मैच खेले, जिसमें 127.14 की स्ट्राइक रेट और 35.26 के औसत से 6769 रन बनाए. इस दौरान धवन ने 122.59 की स्ट्राइक रेट से 3391 रन पावरप्ले में बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 75 छक्के और 454 चौके निकले.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com