IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का रोमांच जारी है. टूर्नामेंट में अब तक 42 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई सांस रोक देने वाली मैचों ने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. हर सीजन की तरह इस बार भी बल्लेबाज खूब छक्के चौकों की बारिश कर रहे हैं. इस दौरान कुछ बल्लेबाज शतक पूरा करने में कामयाब रहे तो कुछ शतक से चूक गए और नाबाद लौटे. चलिए जानते हैं कि IPL 2025 में किस खिलाड़ी ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है.
निकोलस पूरन ने जड़ा है IPL 2025 का सबसे तेज अर्धशतक
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जाइटंस (LSG) के लिए खेलते हुए निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 18 गेंदों पर अपना फिफ्टी पूरा किया था. बता दें कि पूरन इस सीजन कमाल के फॉर्म में हैं और खूब चौकों-छक्कों की बारिश कर रहे हैं.
दूसरे नंबर पर हैं पंजाब किंग्स के खिलाफ प्रियांश आर्य
आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के 24 साल के खिलाड़ी प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) दूसरे नंबर पर हैं. आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 19 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. हालांकि इस सीजन PBKS के खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने सबसे तेज अर्धशतक लगाया है. उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.
SRH के अभिषेक शर्मा भी लिस्ट में शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) आईपीएल 2025 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. अभिषेक ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 19 गेंद पर अर्धशतक लगाया था. इतना ही नहीं इस मैच में उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर शतक पूरा किया था.