कुलपतियों के प्रशिक्षण संस्थान के उद्घाटन समारोह में भाग लेने तमिलनाडु पहुंचे उप राष्ट्रपति धनखड़

कोयंबटूर, 25 अप्रैल (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को नीलगिरी जिले के उदासिटी में आयोजित कुलपतियों के सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु पहुंचे।
उप राष्ट्रपति दिल्ली से विशेष विमान से सुबह 10.40 बजे कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचे। उनका स्वागत मंत्री कायलविझी सेल्वराज, कोयंबटूर के सांसद गणपति राजकुमार ने किया। इसके बाद उप राष्ट्रपति निजी हेलीकॉप्टर से उदासिटी के लिए रवाना हुए।
शुक्रवार और शनिवार को नीलगिरी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उप राष्ट्रपति रविवार सुबह कोयंबटूर में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के एक सेमिनार में भाग लेंगे और उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
उप राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर कोयम्बटूर और नीलगिरी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com