छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ मंदिर में रोपवे की ट्रॉली टूटकर गिरी, भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत गंभीर और पैकरा बाल-बाल बचे

डाेंगरगढ़ / रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में स्थित मां बम्लेश्वरी पहाड़ पर रोपवे में एक बड़ा हादसा हुआ है। शुक्रवार को एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई, जिसमें भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं जबकि भाजपा नेता और वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए ।

यह हादसा आज उस समय हुआ जब पैकरा समेत छह लोग रोपवे की एक ट्रॉली में सवार होकर नीचे लौट रहे थे। ट्रॉली में भरत वर्मा, दया सिंह, मनोज अग्रवाल समेत कुल 6 लोग मौजूद थे। इस हादसे में भरत वर्मा के हाथ में गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह रोपवे मेंटेनेंस में लापरवाही मानी जा रही है। स्थानीय प्रशासन और टेक्निकल टीम जांच में जुटी है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है और प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।इस संबंध में राजनांदगांव के सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि डोंगरगढ़ में एक हादसा हो गया, जिसमें भाजपा के वरिष्ठतम नेता घायल हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष कमल सिंह राजपूत ने बताया कि वन विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष रामसेवक पैकरा डोंगरगढ़ में माता रानी के दर्शन के लिए आए हुए थे। इस दौरान के साथ भरत वर्मा और विनोद खांडेकर जैसे बड़े नेता उनके साथ मौजूद थे। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की टोली उनके साथ गई हुई थी, जब माता रानी के दर्शन करके आ रहे थे तो ट्राली पूरी नीचे उतर गयी थी। जब स्टॉपर के पास जाने के लिए राउंड चलते हैं तो उसी राउंड के टाइम में ट्रॉली वायर से अलग होकर दूर गिर गई, जिसमें पैंकरा, भरत वर्मा और ट्रस्ट के अध्यक्ष दया सिंह जैसे छह लोग बैठे हुए थे। इसमें पैंकरा के सुरक्षाकर्मी भी बैठे हुए थे। इसमें सबको हल्की चोट लगी है। भरत वर्मा को अभी राजनांदगांव का संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, उनके सर्वाइकल में प्रेशर ज्यादा आ गया है जिसकी वजह से उनका इलाज किया जा रहा है।——————

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com